Earnings Per Share (आय प्रति शेयर ) क्या है और इसको कैसे निकालते हैं ?
- Stockvichaar
- Aug 27, 2018
- 2 min read

Earnings Per Share ( आय प्रति शेयर) क्या है ?
Earning Per Share - एक निवेशक को जो किसी भी कंपनी में निवेश करने जा रहा है या करना चाहता है उसे Earning Per Share (EPS) यानि प्रति शेयर आय कैसे गिनी जाती है और इससे कंपनी की आर्थिक सेहत को कैसे जाना जाता है,इसकी जानकारी होना भी बहुत महत्वपूर्ण है.जिससे की वह कंपनी की आर्थिक स्थिति का अंदाज़ा लगा सके.किसी भी कंपनी की आर्थिक स्थिति को जानने के लिए ईपीएस एक महत्वपूर्ण टूल है !
आइये अब नीचे दिए गए उदाहरण से इसे समझने का प्रयास करते हैं :- कंपनी की कुल शुद्ध लाभ से हर शेयर के हिस्से में कितनी रकम आयेगी उसे ही Earning per Share प्रति शेयर आय यानि EPS कहते हैं। जिसकी गणना इस प्रकार है :-
शुद्ध लाभ / कुल शेयरों की संख्या 50 करोड़ / 1 करोड़ = 50
अगर आप किसी कंपनी के एक साल के कुल मुनाफे को उस कंपनी के कुल शेयरों से विभाजित करेंगे तो उस शेयर की ईपीएस निकल जाएगी
यदि किसी कंपनी जिसके 1 करोड़ शेयर हों और वह कंपनी पूरे वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाती है तो उसकी प्रति शेयर आय 50 रुपये होगी :-
50 करोड़ / 1 करोड़ = 50
कोई भी शेयर बाजार में सस्ता है या मंहगा अथवा किसी शेयर की कीमतों में कितनी बढ़ौतरी की संभावनायें हैं इसे जानने का बहुत बड़ा मानक है कि उस शेयर की प्रति शेयर आय EPS क्या है !
यहां पर यह बात भी विचारणीय है के ज्यादातर कंपनियां अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करती हैं और हो सकता है के कंपनी के किसी तिमाही के नतीजे कुछ कम या ज़्यादा प्रॉफिट शो कर सकते है इसलिए अगर आप एक तिमाही नतीजे से पूरे साल की ईपीएस की गणना करेंगे तो ईपीएस की गणना में आंशिक रूप से उतार चढाव भी हो सकता है !
उदाहरण के लिए कोई फ्रिज बनाने वाली कंपनी है उसके फ्रिज गर्मियों में अधिक बिकते हैं जबकि सर्दियों में कम बिकते हैं !
इसलिए अगर आप कंपनी के गर्मियों के तिमाही नतीजों की ईपीएस कि तुलना अगर आप सर्दियों के तिमाही नतीजों की ईपीएस से करेंगे तो आपकी गणना में कुछ फेरबदल हो सकता है
Comments